जनता कर्फ्यू के कारण घर पर ही कर ली ख़ुद की शेव, अब बिना दाढ़ी के पहचान पाना हुआ मुश्किल

टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता नकुल मेहता पिछले काफी समय से टीवी के किसी भी शो में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी निजी कारणों के चलते काफी सुर्खियों में छाए रहते हैं. इन दिनों भारत में चल रहे कोरोना वायरस ने आम इंसान के साथ साथ सेलिब्रिटी को भी डरा रखा हैं.






Third party image reference

लेकिन आज पूरे भारत में जानता कर्फ्यू लगा हुआ हैं जिसकी वजह से किसी को भी घर से बाहर जाना सख्त मना हैं. इसी बीच कई फ़िल्मी और टीवी सितारें अपना टाइम स्पेंड घर पर ही कुछ ना कुछ करके कर रहे हैं.






Third party image reference

जनता कर्फ्यू के कारण सभी शेविंग दुकान बंद होने की वजह से नकुल मेहता ने अपने घर पर ही ख़ुद की शेविंग की हैं. नकुल ने अपनी पूरी दाढ़ी निकाल राखी हैं और बस मुच ही राखी हैं जिसमें वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं.






Third party image reference

हालाँकि, नकुल दाढ़ी में सबसे ज़्यादा हैंडसम लगते हैं लेकिन जानता कर्फ्यू के कारण उन्हें घर पर ही अपने हिसाब से शेविंग करनी पड़ी हैं और वो जिस तरह की दाढ़ी हमेशा रखते हैं उस तरह की दाढ़ी घर पर बनान उनके लिए पॉसिबल नहीं.